निगमायुक्त ने किया जलभराव वाली जगहों का निरीक्षण

फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त ने मंगलवार देर रात एनआईटी विधानसभा की सडक़ों पर निकलकर जल भराव वाली जगहों का दौरा किया। लगातार बारिश के चलते उन्होंने किए गए काम का आकलन करने के लिए ये दौरा किया। इस दौरा उन्होंने बिजली निगम के कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश से पहले एनआईटी में जलभराव ना हो इसको लेकर काम किया गया था। हर बार बारिश में एनआईटी की कुछ जगहों पर सबसे ज्यादा जलभराव होता था। लेकिन इस बार ऐसा नही होने दिया गया है।

इस दौरे के माध्यम से उन्होंने बरसात के समय में बिजली , स्ट्रीट लाइटों, पेय जल की सप्लाई को चेक किया है। नालों के सफाई के चलते सडक़ों पर जलभराव नही हुआ है। बारिश के कारण कई जगह पर बिजली की आपूर्ति बाधित होने से स्ट्रीट लाइटें नही जल रही हैं। जिसके लिए बिजली निगम के अधिकारियों को बोला गया है। बिजली विभाग जल्द ही सभी को रिपेयर करेगा या फिर उनकी जगह पर नई लाइट लगाएगा। क्योंकि बरसात के मौसम में इनका लाइट का जलना बहुत जरूरी है। निगमायुक्त ने कहा कि शहर के नालों की सफाई का काम बारिश के मौसम में भी जारी रहेगा। क्योंकि जल निकासी का ये एक अहम कदम है। नालों की सफाई नही होगी तो पानी को आगे जाने का रास्ता नही मिलेगा। इसलिए सफाई विंग को स्पेशल ऑर्डर दिए गए है।

You might also like