आरडब्ल्यूए ने डॉग लवर महिला पर लगाया 1.25 लाख का जुर्माना
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसायटी की आरडब्ल्यूए द्वारा स्थानीय निवासी दिव्या नायक पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। महिला ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। महिला का आरोप है कि कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर उसके साथ मारपीट भी हुई है जबकि उसके परिवार को पुलिस की ओर से धमकाया गया है। 22 अगस्त से सोसायटी में कुत्तों को खाना खिलाने पर रोक लगा दी गई है, लेडी बाउंसरों की भी नियुक्ति की गई है। सोसायटी में 40 कुत्ते भूखे हैं।
यह भी पढ़ें
कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। महिला की पोस्ट पर लोग जमकर रीपोस्ट और कमेंट कर रहे हैं। दिव्या नायक वर्ष 2022 से सोसायटी में कुत्तों को खाना खिला रही हैं। इसको लेकर लेकर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और दिव्या नायक के बीच कई बार विवाद हो चुका है। आरडब्ल्यूए उप प्रधान रमणिक चहल का कहना है कि महिला को फीडिंग प्वाइंट पर कुत्तों को खाना खिलाने के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन आरडब्ल्यूए को अनसुना करते हुए सोसायटी में कहीं भी खाना खिलाने लगती है।
इससे अन्य निवासियों को परेशानी होती है। कुत्ते कई बार लोगों पर हमला कर देते हैं। निवासियों की शिकायत पर दिव्या नायक को फीडिंग प्वाइंट पर खाना खिलाने के लिए अनगिनत बार कहा जा चुका है। पिछले तीन वर्षों में यह जुर्माना राशि एकत्रित होकर 1.25 लाख हुई है। उन्होंने कहा कि दिव्या नायक की जगह अन्य निवासी भी नियमों को नहीं मानेगा तो मजबूरन आरडब्ल्यूए को जुर्माना लगाना पड़ेगा। 22 अगस्त से सोसायटी के सामने मार्केट में फीडिंग प्वाइंट को शिफ्ट किया गया है।