कलाकारों ने गणेश उत्सव में भजनों की प्रस्तुति देकर सब का मन मोहा

फरीदाबाद। महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में 26 अगस्त से 31 अगस्त तक बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस संध्या का निर्देशन सुप्रसिद्ध संगीत शिक्षिका डॉ. अंजू मुंजाल ने किया, जिनके मार्गदर्शन में युवा कलाकारों ने अपनी गायन प्रतिभा से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिखर श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत भजन रिद्धि सिद्धि के देवा ओ देवा से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात हर्षवर्धन ने ओमकारा प्रभु ओंकारा और प्रद्युम्न ने गणेश जी की स्तुति प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। दिव्यांजलि ने तेरी कृपा करो हे जग वंदन गौरी के नंदन गाकर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। रिचा बत्रा ने श्याम नहीं आए, शालू अरोड़ा ने बड़ा नटखट है यशोदा का लाल, और आकाश घोष ने हे गणराया जैसे भजनों से अपनी मधुर आवाज़ में श्री गणेश जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ईशान ने देवा ओ देवा गणपति देवा गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं पंचशूल ने गणेश स्तुति प्रस्तुत कर अपनी गायन प्रतिभा का प्रभावशाली परिचय दिया।

इस भजन संध्या की संगीतमय प्रस्तुति ने न केवल वातावरण को भक्तिमय बना दिया, बल्कि सभी गायकों ने अपनी सुर साधना और भावपूर्ण गायन से श्रोताओं के हृदय को छू लिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाराष्ट्र मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पंचाल ने सभी कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि इन युवा गायकों ने अपनी कला से गणेश महोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया। उन्होंने विशेष रूप से डॉ. अंजू मुंजाल के निर्देशन की प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया। यह संध्या न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन थी, बल्कि संगीत और भक्ति का अद्भुत संगम भी थी, जिसने हर उपस्थित व्यक्ति को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रोताओं ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और राजेंद्र पांचाल, प्रवीण राठोर, अक्षय पांचाल, रमा कान्त गुप्ता एवं यशवंत पांचाल ने स्मृति चिन्ह भेट देकर अंजु मुंजाल एवं उन्ही पूरी टीम को सम्मानित स्मृति चिह्न एवं फेटा भेंट कर किया गया।

You might also like