करोड़ों भारतीयों को एक सूत्र में बांध रहा है पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम – धर्मवीर भडाना

फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मवीर भड़ाना ने अपने आवास पर अपने प्रपौत्र आकर्ष भड़ाना और सहज भड़ाना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 125वा एपिसोड सुना । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच एक मजबूत सेतु बना रहा है और करोड़ों भारतीयों को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहा है ।

धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर का जिक्र किया और कहा कि मेरा देश बदल रहा है । उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं पर भी दुख जताया । स्वदेशी उपयोग की बात कही जिसे भारत की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का या कार्यक्रम युवाओं में काफी जोश भरता है और युवा इससे काफी प्रेरित होते हैं ।

धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि इन त्योहारों में स्वदेशी को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, उपहार वही हो, जो भारत में बना हो, पहनावा वही हो, जो भारत में बुना हो, सजावट वही हो, जो भारतीय सामान से हो, और रोशनी वही हो, जो भारत में बनी झालरों से हो।

उन्होंने वोकल फॉर लोकल के मंत्र को दोहराया और आत्मनिर्भर भारत को विकसित भारत की दिशा में एकमात्र रास्ता बताया। उन्होंने कहा, स्वदेशी अपनाना न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है, बल्कि देश की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि हम सबको पीएम मोदी पर गर्व है कि वह देश को मजबूत करने के साथ-साथ देश की सभ्यता संस्कृति को मन की बात के माध्यम से जनता तक पहुंचा रहे हैं ।

You might also like