इस्कॉन मंदिर सेक्टर 37 में मनाई गई श्रीमती राधारानी की प्राकट्य तिथि – राधाष्टमी

फरीदाबाद: इस्कॉन मंदिर, सेक्टर 37, फरीदाबाद ने श्रीमती राधारानी की प्राकट्य तिथि राधाष्टमी का भव्य उत्सव मनाया। भगवान श्रीकृष्ण, जो सर्वोच्च पुरुषोत्तम भगवान हैं, उनकी आंतरिक शक्ति और स्त्री स्वरूप श्रीमती राधारानी हैं। दोनों में कोई भेद नहीं, वे अभिन्न और एक ही हैं।

भगवान श्रीकृष्ण की अनेक शक्तियाँ हैं, जिनमें से राधारानी उनकी अंतरंगा शक्ति हैं, जो सदैव भगवान की प्रेममयी भक्ति सेवा में लीन रहती हैं। उनका वर्ण पिघले हुए स्वर्ण के समान है। श्रीकृष्ण सर्वाधिक आकर्षक हैं, वे सबको अपनी ओर आकृष्ट करते हैं, इसलिए उन्हें मदन मोहन कहा जाता है। किंतु श्रीमती राधारानी स्वयं श्रीकृष्ण को भी आकर्षित करती हैं, इसलिए उन्हें मदन मोहन मोहिनी कहा जाता है।

श्रीकृष्ण उनकी आराधना करते हैं, इसलिए उनका नाम राधा पड़ा। वहीं वे स्वयं श्रीकृष्ण की आराधना करती हैं, इसलिए उन्हें राधिक़ा भी कहा जाता है।

राधारानी का प्राकट्य लगभग 5000 वर्ष पूर्व वृंदावन के समीप रावल गाँव में हुआ था। वृंदावन की सभी गोपियाँ उन्हीं की विभिन्न विस्तार स्वरूप हैं, जिन्हें उन्होंने केवल श्रीकृष्ण की सेवा के लिए प्रकट किया। वे अत्यंत शक्तिशाली और असीम दयामयी हैं। श्रीकृष्ण की सेवा कराने की पूर्ण व्यवस्था उन्हीं के हाथों में है। वे भक्तों को सेवा करने की शक्ति, मार्गदर्शन और आशीर्वाद देती हैं।

वैष्णव परंपरा में भगवान श्रीकृष्ण तक सीधी पहुँच संभव नहीं होती। परंतु जिसे राधारानी अनुशंसा करती हैं, उसे श्रीकृष्ण कभी अस्वीकार नहीं करते। इसलिए भक्तगण सदा राधारानी से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें श्रीकृष्ण की सेवा में लगा दें। इसी उद्देश्य से भक्तगण हरे कृष्ण महा-मंत्र का जप करते हैं—

“हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।”

यहाँ हरे शब्द स्वयं राधारानी का ही सूचक है। यह मंत्र राधा और कृष्ण दोनों की सेवा प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

राधारानी रसोई कला में भी निष्णात हैं, वे भगवान श्रीकृष्ण के लिए हर दिन नया-नया व्यंजन बनाती हैं और कभी भी एक ही व्यंजन पुनः नहीं बनातीं।

आज इस्कॉन फरीदाबाद में राधाष्टमी का उत्सव प्रातः 4:30 बजे मंगल आरती से प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात हरिनाम जप, गुरु आरती, कथा और कीर्तन हुआ। राधा-कृष्ण का भव्य अभिषेक भी किया गया, जिसमें शुद्ध फलों के रस, दूध, दही और शहद का प्रयोग हुआ।

मंदिर अध्यक्ष गोपीश्वर दास ने कहा—
“हम राधाष्टमी बड़े उत्साह से मनाते हैं। हम राधारानी से प्रार्थना करते हैं कि वे अपनी कृपा हम पर बरसाएँ जिससे हम श्रीकृष्ण की और बेहतर सेवा कर सकें। केवल उनकी अनुमति से ही हम कृष्ण और उनके भक्तों की सेवा कर पाते हैं। कृष्ण और राधा एक हैं और हम उनकी संयुक्त सेवा करते हैं। इसलिए हर मंदिर में कृष्ण के साथ राधा भी विराजमान रहती हैं। हम सबको आमंत्रित करते हैं कि वे आएँ, राधा-कृष्ण के सुंदर विग्रह का दर्शन करें और व्याख्यान कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी महिमा को जानें। ऐसा करने से हमारा जीवन शांति और आनंद से भर जाएगा।”

You might also like