फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते तीन पुलिसकर्मी पकड़े

फरीदाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए एक एएसआई और दो हवलदारों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एएसआई संजय इंचार्ज जबकि सिपाही खालिद और फारूक शामिल हैं। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अपने घर के नीचे कबाड़े का व्यापार करता है। उसने घर के नीचे ही दुकान खोली हुई है। शिकायत में उसने बताया है कि एक सिंतबर को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 के कुछ लोग सादा कपड़ों में दुकान पर पहुंचे और उसके पिताजी से कहने लगे कि तुम्हारी दुकान पर चोरी का माल बेचा व खरीदा जाता है।

उन्होंने एक चोर को पकड़ रखा है जिसके बाद वो उसके पिताजी को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गए, जिसके बाद वह अपने जानकार के साथ क्राइम ब्रांच 65 पहुंचा। जहां पर इंचार्ज संजय और सिपाही खालिद , फारूक ने उसके पिताजी के ऊपर चोरी का केस ना बनाने की बात कहकर एक लाख रूपए की रिश्वत की जानकारी दी। जब उनसे कहा गया कि उसके पास इतने पैसे नही है तो उन्होंने 25 हजार रूपए लाने की मांग की। जिसके बाद वह वहां से वापस आ गए। जिसके बाद वह वहां से वापस आ गए और पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम फरीदाबाद को दी। एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर पीडि़त को पैसे देकर भेज दिया और तीनों पुलिस कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने पुलिस कर्मचारियों के पास से रिश्वत के नोट भी बरामद कर लिए।

You might also like