टीम भावना से कार्य करें अधिकारी, प्रतिभागियों को नहीं होनी चाहिए कोई असुविधा : संजय जून

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद बैठक की तैयारियों को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद। मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में जिला फरीदाबाद में आयोजित होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की संगठनात्मक व्यवस्था को लेकर आज सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल आयुक्त संजय जून ने की। उनके साथ उपायुक्त विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।  मंडल आयुक्त संजय जून ने बताया कि इस बैठक में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल तथा मुख्य सचिव शिरकत करेंगे। इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को बैठक की रूपरेखा, प्रोटोकॉल व्यवस्था, सुरक्षा, आवागमन, स्वागत एवं आतिथ्य संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि आगामी बैठक में सभी प्रबंध सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को उच्चतम स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और तत्परता से करे। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की कमी या असुविधा की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए विभागीय समन्वय और टीम भावना से कार्य करना आवश्यक है।

डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को यह भी आश्वस्त किया कि सभी विभाग समन्वित प्रयास करेंगे तो कार्यक्रम न केवल सफल होगा बल्कि जिले की कार्यकुशलता और सकारात्मक छवि भी प्रदर्शित होगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से फरीदाबाद जिला प्रशासन अपनी दक्षता, तत्परता और उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं का परिचय देगा। अत: सभी व्यवस्थाओं को उच्चतम स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।  बैठक में एडीसी सतबीर मान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद प्रशासक अनुपमा अंजली,  प्रदीप कुमार, सीटीएम अंकित कुमार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

You might also like