स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी, खाता उपलब्ध करवाने वाले दो गिरफ्तार
फरीदाबाद। स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाता उपलब्ध कराने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 86 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसने यूट्यूब पर एक विज्ञापन देखा। जिसके लिंक पर क्लिक करते ही वह एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जुड गया। जहां उन्होंने बताया कि वे एबॉट वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े हैं जो एईबीआई से पंजीकृत है तथा पांच प्रतिशत ब्रोक्रेज के आधार पर स्टॉक टिप्स देते है। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ठगो द्वारा बताए गए स्टॉक्स में 10 लाख 70 हजार रुपये निवेश किए तथा निवेश किए पैसे वापिस लेने चाहे तो नही मिले।
यह भी पढ़ें
जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने अभिषेक कुमार (25) निवासी गांव अदलपुर जिला सीतामडी बिहार हाल पीर बाबा कापसहेडा साउथ वेस्ट दिल्ली व अंकुश सोना (27) निवासी गांव सीलकोटी, डिबरूगढ, असम हाल सिडीफेट एन्कलेव,डाबरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी साथ में ठगों के लिए खाता उपलब्ध कराने का काम करते है, जिन्होंने गोपाल (खाताधारक) का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। अभिषेक कुमार एमबीए पास है और उसने 2020 तक चाईनिज कम्पनी के लिए लोन दिलवाने का काम किया था। उन्हीं के मध्य से वह ठगों के सम्पर्क में आया था। अकुंश सोना बीए पास तथा बेरोजगार है। खाताधारक गोपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को बुधवार को अदालत पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।