14 गावों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया दौरा, सुनिश्चित की स्वास्थ्य सेवाएं

फरीदाबाद। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज अरुआ और साहुपुरा खादर सहित 14 गांवों का दौरा किया और वहां ग्रामीणों की स्वास्थ्य स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जरूरत के अनुसार सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जयंत आहूजा और डिप्टी सीएमओ डॉ. राम भगत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय परिस्थितियों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि गांव में लोगों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या आपात स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 40 टीमें इस कार्य में लगी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आहूजा ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी न रहे। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार गांवों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जहां रोगियों को नि:शुल्क जांच और दवाइयों की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग ने विशेष टीमें गठित की हैं, जो लगातार प्रभावित गांवों में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों तक तुरंत चिकित्सा सहायता पहुंचे, इसके लिए एम्बुलेंस सेवाओं को भी सतर्क रखा गया है।स्वास्थ्य विभाग ने पुन: अपील की है कि सभी ग्रामीण अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या विभागीय टीम से संपर्क करें।

You might also like