झज्जर में BIS का स्वर्णकार जागरूकता कार्यक्रम, हॉलमार्किंग और HUID पर दी गई जानकारी
भारतीय मानक ब्यूरो, फरीदाबाद शाखा कार्यालय द्वारा गुरुवार को झज्जर जिले के सभी स्वर्णकारों, सर्राफ़ों और कारीगरों के लिए “स्वर्णकार जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन हरी गार्डन, बहादुरगढ़ सिटी में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रमुख एवं वैज्ञानिक-ई श्रीमती विभा रानी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में उप-निदेशक श्री अर्णब सामुई ने उपस्थित स्वर्णकारों को संबोधित किया।
श्री सामुई ने PPT प्रस्तुति के माध्यम से बड़े ही सरल शब्दों में भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सोने के आभूषणों पर लगने वाले यूनिक हॉलमार्किंग एच.यू.आई.डी. (HUID) की विस्तृत जानकारी साझा की और बताया कि अब गोल्ड हॉलमार्किंग स्कीम में 9 कैरेट को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार अब सोने के आभूषणों पर 9, 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट की हॉलमार्किंग कराई जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने चाँदी के आभूषणों, बुलियन और सिक्कों की नई हॉलमार्किंग व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी ।
उन्होंने ज्वैलर्स से आग्रह किया कि वे BIS Care App डाउनलोड कर ग्राहकों को आभूषणों की HUID जाँचने और हॉलमार्किंग योजना के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी को चेताया की यदि कोई दुकानदार होलमार्किंग के तय मानकों के अनुसार कार्य नहीं करता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कारवाई भी की जा सकती है ।
यह भी पढ़ें
कार्यक्रम में ज्वैलर्स ने भी अपने प्रश्न रखे, जिनका उत्तर श्री सामुई ने दिया। उपस्थित स्वर्णकारों ने हॉलमार्किंग योजना का स्वागत किया और इसे पूरे देश में अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग की।
इस अवसर पर झज्जर जिले की पुलिस कमिश्नर डाॅ. राजश्री सिंह, पुलिस अधिकारी जसलीन कौर, मयंक कुमार और प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी स्वर्णकारों को संबोधित किया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से शाखा प्रमुख व उप निदेशक ने पुलिसअधिकारियों एवं स्वर्णकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रमुख श्रीमती विभा रानी ने सभी स्वर्णकारों का धन्यवाद किया तथा उनके सुझावों और समस्याओं को सुना ।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री पवन वर्मा, बहादुरगढ़ सिटी के प्रधान श्री दीपक वर्मा ,महासचिव सन्नी वर्मा ने स्वर्णकार समुदाय का प्रतिनिधित्व किया। झज्जर जिले के अनेक स्वर्णकारों, सर्राफ़ों और कारीगरों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।