अचीवर सोसायटी में धूमधाम से मनाया गया गणपति महोत्सव
फरीदाबाद। अचीवर सोसायटी सेक्टर-49 में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां नौ दिनों तक गणपति बप्पा की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई वहीं आज उन्हें ढोल नगाड़ों व गाजे बाजे के साथ विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सोसायटी के मंदिर कमेटी की संगीत मंडली ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया और भजनों पर नृत्य करते हुए गणपति जी को विदाई दी गई। सोसायटी में यह आयोजन ठाकुर प्रणय और ठाकुर पूजा सिंह द्वारा किया गया, जिसमें सोसायटी के अन्य लोगों ने भी बढ़चढकर अपनी भागीदारी निभाई। ठाकुर प्रणय और ठाकुर पूजा सिंह ने बताया कि भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने से हर मनुष्य के दुख दर्द दूर हो जाते है इसलिए हमने इस बार सोसायटी में गणपति जी की मूर्ति स्थापित कर उनकी नौ दिनों तक पूजा अर्चना की और आज उनको पूरे विधि विधान के साथ विसर्जित किया गया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सोसायटी के लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।