स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए जनभागीदारी है जरुरी : मुकेश अग्रवाल

भाजपा पार्षद ने सेक्टर-10 में झाडू लगाकर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

फरीदाबाद। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशों अनुसार वार्ड नंबर-37 के भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा सेक्टर-10 नजदीक अग्रवाल आटा चक्की के पास से कूड़ा उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान पार्षद मुकेश अग्रवाल ने स्वयं हाथों में झाडू उठाकर साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने के लिए जागरुक किया। उपस्थितजनों को संबेाधित करते हुए पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता में परमात्मा का वास होता है, इसलिए हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निर्देशानुसार आने वाले 60 दिनों के दौरान वार्ड नंबर-37 को पूरी तरह से साफ सुथरा बनाया जाएगा, जहां कहीं भी कूड़े के ढेर होंगे, उन्हें उठाया जाएगा और सभी जगहों पर झाडू इत्यादि लगवाई जाएगी।

श्री अग्रवाल ने लोगों से भी अपील की कि सरकार और प्रशासन साफ-सफाई को लेकर जो पहल कर रहे है, उसमें उन्हें भी भागेदारी निभानी चाहिए, उन्हें भी जागरुक होकर इसका हिस्सा बनना होगा, तभी यह अभियान सही मायनों में कारगर होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड में जो भी व्यक्ति अपने मकानों, प्रतिष्ठानों आदि की मरम्मत आदि करवाते है तो उसका मलबा भी उन्हें साथ की साथ उठवाना चाहिए ताकि इससे गंदगी न बढ़े। उन्होंने कहा कि हम सभी को सकारात्मक रुप से पहल करनी होगी, तभी हम अपने इस अभियान को सही मायनों में साकार कर सकेंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से रघुबीर चौधरी, राजबीर चौहान, दिनेश गोयनका, तनेजा जी, सतवीर शर्मा, हरीश थरेजा, रमेश मलिक, संजय मक्कड़, टीएल वर्मा सहित मार्केट के पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद थे।

You might also like