गुरुओं का सम्मान करने वाले शिष्य जीवन में करते है बहुत उन्नति : डा. राजेश भाटिया
डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में संचालित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को फूल एवं अन्य उपहार देकर उन्हें बधाई दी और गुरु-शिष्य के इस पावन दिन को हर्षाेल्लास से मनाया। इस दौरान बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अध्यापक-अध्यापिकाएं बनकर छोटी क्लास के बच्चों को पढ़ाया वहीं बच्चों ने भी शिष्य से गुरु बने अपने सीनियर्स का पूरा सम्मान किया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का मंचन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया व इंडसंइड बैंक की ब्रांच हैड प्राची रश्मि मौजूद रही।
इंडसंइड बैंक की ब्रांच के सौजन्य द्वारा बच्चों के लिए टैटू का आयोजन किया गया, तथा बच्चों ने बहुत आनंदित भावपूर्ण होकर टैटू लगवाए। मुख्यातिथि प्राची रश्मि ने बच्चों को अपने संबोधन में इस दिन के बारे में बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि शिक्षक दिवस हर छात्र और अध्यापक के लिए खास दिन होता है क्योंकि एक शिक्षक के रुप में जहां अध्यापक भविष्य की नई-नई उम्मीदें तैयार करते है वहीं जो शिष्य अपने गुरुओं का मान सम्मान करते है वह जीवन में बहुत आगे आते है और निरंतर उन्नति करते है। डॉ. राजेश भाटिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की की कामना की। इस मौके पर इंडसंइड बैंक की ब्रांच डहवाल अभिमन्यु, मोहित कुमार अकाउंट मैनेजर, विशाल कुमार ईसी, बीडीएम, संदीप नागर बीएसएम, शिवम कार लोन टीम, रितेश क्रेडिट कार्ड टीम व् स्कूल अध्यापकों एवं अध्यापक बने बच्चे वैभव प्रशांत व् स्कूल के सदस्यों में उप-प्रधान- मोक्षित भाटिया, सचिव-जनक भाटिया, महासचिव-मनोज रतड़ा, कोषाध्यक्ष- सचिन भाटिया, कार्यकारणी सदस्य-रंजय भाटिया, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, शमिल रहे।