सुमित गौड़ और रोटरी क्लब अरावली ने बाढ़ पीडि़तों को बांटी खाद्य सामग्री

फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने रोटरी क्लब अरावली के साथ मिलकर आज बाढग़्रस्त गांव महावतपुर व भूपानी में खाद्य सामग्री वितरित कर लोगों की मदद की। श्री गौड़ लगातार चार दिनों से बाढ़ पीडि़तों की मदद में दिन-रात एक किए हुए है, अपनी टीम के साथ उन्होंने जहां गांवों में जाकर लोगों को रेस्क्यू करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया वहीं अब उनकी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर मदद कर रहे है। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से विशेष सरपंच, कपिल बघेल अल्लीपुर, युवा समाजसेवी वरुण बंसल, दिनेश पंडित, रोटरी क्लब से फिरोज, मोनू चौधरी, विवेक शर्मा व ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा कि संकट के इस दौर में लोगों की जान माल का काफी नुकसान हुआ है, लेकिन ट्रिपल इंजन सरकार का कोई मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा।

लोगों ने जिस उम्मीद से भाजपा को केंद्र, प्रदेश व निगम में सरकार सौंपी थी, इस आपदा में कोई नेता पीडि़तों के साथ खड़ा नजर नहीं आ रहा। श्री गौड़ ने नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वह फोटो सैशन से बाज आए और धरातल पर उतरकर लोगों की मदद करे। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में बाढ़ का खतरा नहीं है, वहां से अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलवाकर उनकी ड्यूटी यहां लगाई जाए ताकि लोगों के जान माल की सुरक्षा समय रहते हो सके। सुमित गौड़ ने शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से अपील की कि वह इस संकट के दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आए और लोगों की मदद के लिए कपड़े, खाना, दवा आदि उपलब्ध करवाकर उनको मदद पहुंचाने का काम करे।वहीं उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वह राहत बचाव कार्य और तेज चलाए क्योंकि लोगों तक पर्याप्त मदद नहीं पहुंच पा रही है, इसके लिए उन्हें और कारगर कदम उठाने चाहिए।

You might also like