बाढ़ में बच्चा गंवाने वाले परिजनों को मंत्री राजेश नागर ने सौंपा चार लाख रुपए का चैक
बोले, चैक केवल इस बात का द्योतक है कि सरकार त्वरित कार्रवाई में भरोसा रखती है
फरीदाबाद। राज्य सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज भूपानी में उस बाढ़ पीडि़त परिवार को चार लाख रुपए का चैक सौंपा जिसका 11 वर्ष का बच्चा बाढ़ की भेंट चढ़ गया था। इस अवसर पर नागर ने कहा कि हम परिवार के इस बड़े नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकते हैं लेकिन चैक केवल इस बात का द्योतक है कि राज्य सरकार त्वरित कार्रवाई में भरोसा रखती है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही नागर ने सरकार की ओर से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की थी और आज खुद पीडि़त परिवार को यह चैक सौंप दिया। मंत्री नागर ने बताया कि इस वर्ष बारिश के मौसम में सामान्य से बहुत ज्यादा जल बरसने के कारण समस्त उत्तर भारत में बाढ़ के हालात हैं । हरियाणा भी इसे अछूता नहीं है और हरियाणा के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं इनमें जमुना किनारे बसा होने से फरीदाबाद में भी काफी जल हमारे गांवों में घुस आया है।
यह भी पढ़ें
फिलहाल हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा करने की है, फसल के नुकसान का आकलन भी करके उसका मुआवजा जल्द ही सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे राहत एवं सहयोग कार्यों की प्रशंसा की और इसे मौके की जरूरत बताया। उन्होंने फिर कहा कि लोग बाढ़ वाले इलाकों में जाने से बचें। उन्होंने आज बाढग़्रस्त अरूआ, चांदपुर, मोठूका आदि गांवों के आसपास बने बाढ़ राहत शिविरों का भी दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सहायता संबंधी जरूरी निर्देश भी दिए।