अच्छा कार्य करने वाले 40 पुलिस कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने किया सम्मानित
फरीदाबाद। पुलिस विभाग में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारी द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाता है, इसके निरंतर में 6 सितंबर को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं के 40 पुलिस कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं के प्रभारी व अन्य कर्मचारियों द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिनके द्वारा लूट, चोरी, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास इत्यादि मामलों का शीघ्रता से निष्पादन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने अपराध शाखा सेक्टर 30 प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, सेक्टर 48 प्रभारी निरीक्षक अशोक, बदरपुर बॉर्डर प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र, सेंट्रल प्रभारी उप निरीक्षक दीपक, सेक्टर 85 प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र, सेक्टर 56 प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार, ्रङ्कञ्जस् प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर, हृढ्ढञ्ज प्रभारी उप निरीक्षक शीशपाल, ष्ठरुस्न प्रभारी उप निरीक्षक रमेश कुमार, ऊंचा गांव प्रभारी उपनिरीक्षक तरुण, उप निरीक्षक अश्वनी, उप निरीक्षक सरजीत, उपनिरीक्षक विजय, उप निरीक्षक सुरेश, उप निरीक्षक कपिल, सहायक उप निरीक्षक दिनेश, दीपक, कुलदीप, भगत, आनंद, प्रदीप, महेश,
वेद प्रकाश, संदीप, नरेश कुमार, प्रधान सिपाही सुखदेव, जगदीश, अमित, विकास, गिर्राज, सिपाही कुलदीप, दीपक, सुनील, बंसीलाल, हरकेश, गौरव, नीरज, वेंकटेश जतिन कुमार व रूपचंद को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है इसके साथ ही उनको दो-दो हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि विभाग में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को इसी तरह सम्मानित किया जाता रहेगा, जो पुलिस कर्मचारी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेगा वह अपने करियर में सफल होगा और विभाग का नाम भी रोशन करेगा।