जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : कृष्ण पाल गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कोट में 2 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
फरीदाबाद। जिला फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट में विकास को एक नई दिशा देते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना भी उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ग्रामवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ आज हुआ है। इसमें कोट गाँव से मांगर तक सडक़ मार्ग का निर्माण, गाँव में बारात घर का निर्माण, गाँव के मुख्य रास्ते का निर्माण, श्मशान घाट तथा गली का निर्माण कार्य शामिल है। इन कार्यों पर लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन विकास कार्यों से न केवल बुनियादी ढाँचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी।
यह भी पढ़ें
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। केंद्र और राज्य सरकार फरीदाबाद में निरंतर विकास कार्य कर रही है। फरीदाबाद के प्रत्येक सेक्टर, कॉलोनी और गाँव में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत के तहत बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास किया जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और स्थानीय विधायक सतीश फागना ने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु निर्देश दिए गए, जिससे आमजन में समाधान को लेकर विश्वास और संतुष्टि देखने को मिली। इस अवसर पर पंचायत समिति के चेयरमैन छत्रपाल भाटी, वाईस चेयरमैन आज़ाद भड़ाना, सरपंच केसर सिंह मावी, जिला पार्षद हरिंदर भड़ाना, भाजपा नेता कविंदर फागना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।