पर्यूषण पर्व समाप्ति पर भव्य रथ यात्रा का आयोजन
फरीदाबाद। आज जैनियों के प्रमुख पर्व पर्यूषण महापर्व के समापन पर श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 16 द्वारा एक भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया । रथ यात्रा बैंड बाजों के साथ मंदिर जी से शुरू होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं स्कॉलर प्राइड स्कूल वाले मार्ग से होते हुए वापस मंदिर जी पहुंची । समाजसेवी नरेंद्र जैन ने बताया कि इस पर्व को दश लक्षण पर्व भी कहा जाता है और इसमें सुबह मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होती है और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। दिगंबर जैन मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि आने वाली 21 सितंबर को मुनि श्री श्रद्धानंद जी एवं पवित्रानन्द जी के सानिध्य में साधु सेवा समिति का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुर्जर भवन सेक्टर 16 में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी उपस्थित रहेंगे ।