ससुरालियों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में 21 वर्षीय नवविवाहिता विमलेश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट और दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। जिसके चलते विमलेश ने अपनी जान दी है। पुलिस ने आरोपी पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के मामा किशोरी लाल ने बताया कि, विमलेश की शादी 25 फरवरी 2025 को ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय विजय कुमार से हुई थी। विजय एक वर्कशाप में काम करता है। शादी को महज सात महीने ही हुए थे। विवाह के दो महीने बाद से ही विमलेश को पति विजय व उसके परिजन गाली-गलौज और मारपीट करते थे।

अक्सर उससे मायके से पैसे लाने की मांग की जाती थी। मामा किशोरी लाल ने बताया कि शादी में परिवार की ओर से घर का पूरा सामान दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले कार और महंगे मोबाइल की मांग करने लगे। विरोध करने पर विमलेश को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था। कई बार परिवार के बीच बैठकों के जरिए विवाद सुलझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन हालात जस के तस रहे। शनिवार की सुबह विमलेश ने अपने भाई और बहन से बातचीत की थी, लेकिन तब किसी तरह की परेशानी का अंदेशा नहीं हुआ। दोपहर बाद करीब चार बजे विमलेश ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों को शाम करीब 5:30 बजे इस घटना की सूचना मिली।

जब वे मौके पर पहुंचे तो पुलिस भी मौजूद थी और विमलेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामा ने आरोप लगाया कि लगातार मारपीट, गाली-गलौज और दहेज की मांग से परेशान होकर ही विमलेश ने यह कदम उठाया। उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति विजय और जेठ अजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

You might also like