गांव दयालपुर में जनहित सेवा संस्था ने शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया 

गांव दयालपुर में जनहित सेवा संस्था ने ग्रामीण क्षेत्र के 300 शिक्षक को सम्मानित किया खासकर सेवानिवृत्त ने कार्यक्रम की सराहना की 

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयालपुर के प्रांगण में सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 08 व ग्राम पंचायत दयालपुर एवं शिक्षा समिति दयालपुर के सहयोग से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार बघेल जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद, विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी बल्लबगढ़, डॉ पंकज वलेचा, डॉ सोमेश विरमानी, राकेश त्यागी सर्वोदय अस्पताल का संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, सरपंच प्रीति, नरेंद्र सराव, मुनेशपाल पाल ने पौधा भेंटकर व गांव की सरदारी ने सभी अतिथियों को पगड़ी बांधकर स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार बघेल ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उपस्थित सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अध्यापक की देश निर्माण में अहम भूमिका है। गुरु की कृपा से ही मिलती है जीवन में सच्ची राह।

विशेष अतिथि महेंद्र सिंह ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु का ज्ञान अमूल्य है। डॉ पंकज वलेचा व डॉ सोमेश विरमानी ने इस अवसर पर सभी को विस्तार से स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान कहां। सर्वोदय अस्पताल की तरफ से सभी का शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, की निःशुल्क जांच की गई। संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम में आस- पास गांवों के 300 के लगभग सरकारी व प्राइवेट एवं सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

विशेष रूप से 60  सेवानिवृत्त अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मंच संचालन संयुक्त रूप से संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा व प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह सराव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव व प्राचार्या सुमन बाला, मुख्य अध्यापक समरदेशवाल, वीरबाला, सुनिता कर्दम, राजेश शर्मा, विरेन्द्र जाखड़, इंद्रराज चैयरमैन हंसराज स्कूल, मास्टर विरेन्द्र सिंह नालंदा स्कूल, संजय खट्टर व सभी अतिथियों ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए जनहित सेवा संस्था व शिक्षा समिति को सफल आयोजन की बंधाईयां देते नेक कार्यो के लिए हौसला-अफजाई करते हुए भूरी – भूरी तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी। जनहित सेवा संस्था, ग्राम पंचायत एवं शिक्षा समिति की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम में गांव के वर्तमान व निवर्तमान सरपंच व गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से मौजूद थे।

You might also like