निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने किया बूस्टिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण
फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने आज गांव बुढ़ेना स्थित बूस्टिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ ओल्ड जोन के जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बूस्टिंग स्टेशन पर लापरवाही दिखाई दी। बूस्टिंग स्टेशन परिसर में गंदगी के ढेर और मेन ढक्कन भी खुले होने के साथ-साथ अन्य लापरवाही यहां देखने को मिली। इस पर उन्होंने संबंधित जेई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही संबंधित एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा सहीत अन्य अधिकारीगण लगातार हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए मैदान में है लगातार शहर के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ताकि स्वच्छता अभियान सफल होने के साथ-साथ फरीदाबाद स्वच्छता में नंबर वन बन सके।
इसके अलावा निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बायपास रोड और मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे के साथ स्थित कूड़ा क्लेशन प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक अनुपमा अंजली सहित इंजीनियरिंग विंग और सफाई विंग के अधिकारी मौजूद रहे। निगम आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सफाई व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हरियाणा शहरी प्राधिकरण की प्रशंसक अनुपमा अंजलि ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी सेक्टर एरिया में विशेष सफाई अभियान के माध्यम से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें ताकि हरियाणा सरकार का स्वच्छता अभियान सफल हो सके और फरीदाबाद को सबसे सुंदर शहर बनाया जा सके।