ठगी करने वाले फर्जी कॉलसेंटर का भंड़ाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद। नोएडा में ठगी करने वाले एक फर्जी कॉलसेंटर का साइबर थाना सेंट्रल पुलिस टीम ने भंड़ाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिलपत निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास एक कॉल आया, जिसने अपने आपको एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताया तथा क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले वार्षिक चार्ज को हटाने के लिये माई योनो कार्ड डॉट कॉम नामक वेबसाइट से एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा और एप पर शिकायतकर्ता से उसके क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरवाई, डिटेल भरने के बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 34 हजार 976 रुपये कट गए। जिस संबंध मे साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आशीष कुमार (28) निवासी दखिन टोला, सिवान बिहार हाल उत्तमनगर नवादा दिल्ली, आकिब खान (24) निवासी गांव सहार जिला आरा बिहार हाल गड्डा कॉलोनी जैतपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आकिब की मुलाकात आशीष व मुज्जर हुसैन (कॉल सेंटर संचालक/मालिक) से वर्ष 2023 में नीमका जेल में हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद मुज्जर हुसैन के साथ फिर से ठगी का काम करने लगे। आशीष कॉलिंग के लिए डाटा उपलब्ध करवाता था और आकिब ठगी के पैसे से ऑर्डर किये गये सामान को बेचने का काम करता था। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में फर्जी कॉल सेंटर संचालक मुज्जर हुसैन सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।