आईएलआर लॉ कॉलेज में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया

फरीदाबाद। आईएलआर लॉ कॉलेज, जसाना, फरीदाबाद में हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉ प्रदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इस अवसर पर काव्य पाठ, भाषण, वाद-विवाद, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे छात्र- छात्रों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया काव्य पाठ में अस्मित, कुलदीप व कीर्ति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कियेढ्ढ भाषण में अलीशा, सुमित व स्नेहा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानो के साथ बाजी मारीढ्ढ निबंध प्रतियोगिता मे सुमित, ममता व आसी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया ढ्ढ इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति छात्रों की रूचि बढ़ाना और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है ढ्ढ इस कार्यक्रम का संचालन डॉ संगीता वर्मा, प्रवक्ता (हिंदी) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ इश्तियाक आलम, डॉ पंकज श्री विनोद, डॉ रीता यादव, डॉ भूमिका, डॉ नलिन सेठ, श्री सुभाष शुक्ल, डॉ दिलीप कुमार यादव आदि ने अथक प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया।

You might also like