कवियों ने रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रभाषा हिंदी को किया नमन

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में हिंदी दिवस पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

फरीदाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा हिंदी दिवस पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।   उनके साथ ही कवि वेद प्रकाश वेद ,  विनोद पाल ,  खुशबू शर्मा,  दीपाली जैन जिया  ने अपनी- अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।   विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर बिंदु शर्मा  द्वारा पौधों के रूप में ईको ग्रीटिंग देकर उपस्थित अतिथियों का अभिनन्दन किया गया।  इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई।   मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कवि दिनेश रघुवंशी ने अपने भावनात्मक, हास्यपूर्ण  और प्रेरणादायक मुक्तकों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने  माँ पर स्वरचित कविता से किया ।

उन्होंने कविता की महत्ता और युवा पीढ़ी को कविता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। विनोद पाल ने अपनी प्रस्तुतियों से  श्रोताओं को हँसी से लोटपोट कर दिया।  हास्य और व्यंग्य के जाने-माने कवि वेद प्रकाश वेद  सामाजिक समस्यां को हास्य रस के माध्यम से श्रोतागण को खूब गुदगुदाया । इसी यात्रा  में  दीपाली जैन जिया ने जीवन की जीवंत सच्चाइयों को हास्य कविता के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए अपनी जिंदादिली से सराबोर कर दिया। सुश्री खुशबू शर्मा  ने अपनी हास्य से परिपूर्ण अद्भुत रचनाओं से जमकर समां बांध।

विद्यालय के शिक्षक  विकास महेश्वरी ने वियोग से संयोग की और ले जाने वाली कविता का वाचन किया। विद्यालय की शिक्षिका सुश्री ज्योति जैन ने जीवन को गणित से जोड़ते  हुए अपनी कविता द्वारा जीवन को नवीन आयाम प्रदान किये । स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर बिंदु शर्मा ने कहा कि हिंदी केवल हमारी भाषा ही नहीं बल्कि हमारी पहचान, शान और सम्मान का प्रतीक है और डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद हिंदी के सम्मान में हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित करता है और हिंदी को नमन करता है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। कार्यक्रम के अंत में पारुल शर्मा ने कविता के माध्यम से आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

You might also like