मोदी जी का जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित : कृष्णपाल गुर्जर
भाजपा फरीदाबाद द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविरों में उमड़ी भीड़
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ जनसेवा और जनकल्याण की भावना के साथ किया गया। जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल के नेतृत्व में फरीदाबाद जिला भाजपा द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला कार्यालय अटल कमल पर किया गया। ‘अटल कमल’ के अलावा फरीदाबाद जिले के 15 अन्य स्थानों पर भी रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाये गए, इन शिविरों में लोगों ने कुल 851 से ज्यादा यूनिट रक्तदान कर जनसेवा का संदेश दिया और 2100 से ज्यादा लोगों ने निशुल्क चिकित्सा जाँच, जनरल हेल्थ चेकअप, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, नेत्र जांच आदि कराई ।
इन शिविरों का आयोजन भारत विकास परिषद्, डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, तेरा पंथ युवक परिषद् आदि संस्थाओं के सहयोग से किया गया। शिविरों में स्थानीय नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, युवाओं, अधिवक्ताओं एवं सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी स्वास्थ्य जाँच कराई । मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ और जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल एवं उनकी धर्मपत्नी रोहिणी रामपाल और भाजपा पदाधिकारियों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की मिशाल पेश की ।
भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित रक्तदान और स्वास्थ्य जाँच शिविर में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राजस्व मंत्री (हरियाणा सरकार) विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, बिहार के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, बडखल से विधायक धनेश अदलखा, पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, फरीदाबाद महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, आर.एस.एस विभाग संघचालक डॉक्टर अरविंद सूद, राष्ट्रीय पदाधिकारी (भारत विकास परिषद्) राजकुमार अग्रवाल, आर.एस.एस महानगर पश्चिम संघचालक संजय अरोड़ा, राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य संदीप जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जैजू ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, राजकुमार वोहरा, नीरा तोमर, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह, शेर सिंह भाटिया, वजीर सिंह डागर, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, सेवा पखवाडा संयोजक शोभित अरोड़ा, सह संयोजक एडवोकेट विक्रम अरुआ, मदन पुजारा, प्रभा सोलंकी. खुसबू सिंह, पार्षद अजय बैसला, कुलदीप साहनी, सचिन शर्मा, मुकेश अग्रवाल, सैफाली सिंगला, विनोद भाटी, कर्मबीर बैसला, गजेन्द्र भडाना, मनोज नासवा, हरिकिशन गिरोटी, सुमन बाला, हरेन्द्र भडाना, लाल मिश्रा, तेरापंथ युवक परिषद से इंदिरा कोठारी, रोहन वैद, संकेत जैन और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकत्र्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण का भी आयोजन किया गया, जिसमें कृष्णपाल गुर्जर ने जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, विधायक धनेश अदलखा, महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, मूलचंद शर्मा ने पौधारोपण किया ।
यह भी पढ़ें
फरीदाबादन जिले के सभी मंडलों में 30 से ज्यादा स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछले 11 वर्षों से देश के प्रधान जनसेवक के रूप में भारत माता की सेवा कर रहे हैं और उनका जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित है। मोदी जी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में देश आर्थिक ताकत भी बना है और सांस्कृतिक तौर पर भी सशक्त हुआ है।
मोदी जी राष्ट्र प्रथम की भावना से काम कर रहे हैं और उनका एक ही संकल्प है 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना । मोदी जी के लिए देश सर्वोपरि है, देश के 140 करोड़ लोग सर्वोपरि है और देश का अन्नदाता किसान सर्वोपरि है । मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस से भाजपा द्वारा देश भर में सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है । सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प है। भाजपा ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य किया है और लगातार यह सेवा का पर्व चलता रहेगा। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत का जन जन सशक्त हुआ है।
मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास का इतिहास रचा है और उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर नया मुकाम हासिल किया है, मोदी जी के प्रति देश के लोगों में अभूतपूर्व श्रृद्धा और प्रेम है । श्री गौड़ ने कहा कि मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस को भाजपा द्वारा एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है । मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा आयोजित किये जा रहे रक्तदान व स्वास्थ्य जाँच शिविरों को लेकर फरीदाबाद के लोगों में भारी उत्साह है। सेवा पखवाडा के तहत आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर न केवल एक स्वास्थ्य सेवा है, बल्कि यह समाज को जोडऩे और जागरूक करने का माध्यम भी है। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भाजपा की सेवा ही संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में सेवा भाव जगाना है। ्र