दिव्यांगों को व्हीलचेयर, कान की मशीन व अन्य उपकरण किए वितरित
फरीदाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद के श्री महावीर मंदिर में भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा द्वारा दिव्यांग जनों के लिए एक शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा दिव्यांगों को व्हीलचेयर, कान की मशीन व अन्य उपकरण वितरित किए गए।
यह भी पढ़ें
इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर मंत्री जी का सेवादार टोनी पहलवान,अनिल गुप्ता एडोकेट,चरणसिंह सैनी,योगेश चावला,कृष्णदत्त शर्मा,प्रेमवीर,सतपाल चौधरी,अल्का भाटिया,शोभा मेहता,कमल नन्द्राजोग,खूबसिंह सैनी,पंडित धीरेन्द शास्त्री माधवी हंस चेयरपर्सन स्पेशल एचीवर्स, व भाविप विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष धनेश्वर सिंह त्यागी,सचिव प्रीता आहूजा,सेवा टीम से अल्का भाटिया,शोभा मेहता व ऐलिमको से जीएम राजेश दास,वैष्णवी,ऋचा,स्मृति परिहारी,नन्दन कुमार,अनुराग,नितिन प्रजापति व ममता मेहंदीरत्ता ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की अघ्यक्षता डीएस त्यागी द्वारा की गई।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुजर्र ने कहा कि मोदी जी का जन्मदिन पूरे भारतवर्ष में सेवा पखवाडें के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें पूरे 15 दिन तरह तरह के सामाजिक कार्य होगें। आज का कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। आज भारत सुधारों की नई गाथाएं रचते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और जल्दी ही वह तीसरी पायदान पर होगा। में उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। इस मौके पर सेवादार टोनी पहलवान ने कहा कि मोदी जी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए केवल उत्सव का ही अवसर नहीं है, बल्कि यह भाजपा के हरेक कार्यकर्ता के लिए विशेष सेवा कार्यों का अवसर है, जिसके तहत सेवा भाव से भरे भाजपाई 15 दिन तक मोदी जी की लंबे और स्वस्थ जीवन कामना करते हुए जनसेवा करते हैं।