निगमायुक्त व कर्मचारी संघ के बीच हुई बैठक , रिलैक्सेशन के लिए केस सरकार को भेजने पर बनी सहमति
फरीदाबाद। पिछले 30 वर्षों से नगर निगम की सेवाओं में लगे माली, बेलदार, मैसन, ट्यूबल हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन हेल्पर, सफाई कर्मचारी व अन्य पदों पर लगे लगभग 164 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अब नौकरी पक्की होने की संभावनाएं प्रवल होने लगी है। कल देर सायं निगम आयुक्त व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के बीच लगभग दो घंटे की बैठक के बाद निगम आयुक्त व संघ के बीच यह फैसला हुआ है, कि माननीय हाईकोर्ट एवं अन्य न्यायालयों में नौकरी नियमित करवाने के लिए कर्मचारियों द्वारा दायर की गई विचाराधीन याचिकाओं पर विचार करते कर्मचारियों को वर्ष 2003 की रेगुलराइजेशन नीति के तहत नियमित करने के लिए सरकार को आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य नियम एवं शर्तों में रिलैक्सेशन के लिए कैस सरकार को भेजने पर सहमति बनी है। गौरतलब है, कि नगर निगम द्वारा वर्ष 2017 में 103 कर्मचारी व वर्ष 2024 में 26 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी वर्ष 2003 की नियमिकर्ण की नीति के अनुसार नियमित किया था ।
यह भी पढ़ें
विगत कल 17 सितंबर को देर सायं संपन्न हुई बैठक में निगम आयुक्त धीरेंद्र प्रताप खडग़टा, संयुक्त आयुक्त मुख्यालय गजेंद्र सिंह, वित्त नियंत्रक प्रदीप पुनिया, स्थापना अधिकारी सुमन मल्होत्रा, लेखा शाखा के अधीक्षक कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे बैठक में नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री राज्य सचिव अनूप चंडालिया, संघ के जिला प्रधान दिलीप बोहत, जिला सचिव अनिल चंडालिया, जिला वरिष्ठ प्रधान रघुबीर चौटाला व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर, सचिव महेंद्र कुडिय़ा, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढाकोलिया, बेलदार यूनियन के नेता जीतराम गोला, राम रतन कर्दम, वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान देवी चरण शर्मा , महेश शर्मा कार्यालय यूनियन के प्रधान योगेश शर्मा, हरियाणा महिला सब कमेटी की नेता सुरेश देवी व ललिता देवी भी मौजूद रही।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल गत दिनों शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल से मिला था मंत्री ने निगम आयुक्त को दूरभाष पर इन कर्मचारियों को पक्का करने के लिए सरकार के पास कैसे भेजने के लिए आदेश भी किए थे। इसके बाद निगम आयुक्त ने बैठक के दौरान स्थापना शाखा को इन कर्मचारियों को नियमित करने हेतु तुरंत प्रभाव से सरकार को कैसे भेजने के लिए आदेश दे दिए हैं। बैठक में निगम आयुक्त व नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के महीने की 15 तारीख को कर्मचारियों की मांगों पर बैठक का समय भी निर्धारित किया गया है।