अग्रवाल कॉलेज में हुआ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

फरीदाबाद। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के सांस्कृतिक परिवेश से परिचित कराने एवं उसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में 18 अलग-अलग देशों की सुपरमॉडल्स ने अपनी प्रतिभा और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया। देवेंद्र कुमार गुप्ता (अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अध्यक्ष अग्रवाल कॉलेज गवर्निंग बॉडी) दिनेश कुमार गुप्ता (महासचिव, अग्रवाल कॉलेज) के सद्प्रेरणा से विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करने के लिए व्यापक स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

अग्रवाल कॉलेज कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज विंग 1 के इंचार्ज डॉ सचिन गर्ग के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश दुग्गल (जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस) अति  विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह (डिप्टी कमिश्नर) विशिष्ट अतिथि राजकुमार वालिया (डीसीपी बल्लभगढ़) उपस्थित रहे । साथ ही गोपाल शर्मा, टीपर चंद एवं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। भारत,किरकिस्तान,रशिया,कजाकिस्तान, इजिप्ट, न्यूज़ीलैंड,एस्टोनिया,कोरिया, अमेरिका एवं अन्य देशों से आए सुपरमॉडल्स ने नृत्य,गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने देशों की अनूठी परंपराओं और रीतियों को पेश किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिक्रियाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ संवाद भी स्थापित किये जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत बन गया।

भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति के समय वातावरण पूरी तरह से भारतीयता के रंग में रंग गया और विदेशी सुपरमॉडल ने जब हरियाणवी गानों पर नृत्य किया तो लगा कि पूरा विश्व एक अग्रवाल कॉलेज के मंच पर एकत्रित हो गया हो। मंच सजावट, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षक एवं गैर शिक्षक सभी की सहभागिता को देखते हुए यह स्पष्ट हुआ कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम युवा पीढ़ी में वैश्विक संस्कृति को समझने और अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रशासन ने प्रतिभागियों और आयोजक समिति का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी छात्रों और समुदाय के लिए सांस्कृतिक शिक्षा और अनुभव का बेहतरीन अवसर प्रदान करते रहेंगे। मंच संचालन डॉ सुप्रिया ढांडा द्वारा किया गया।

You might also like