आईएमए आयुष करनाल ब्रांच का हुआ उद्घाटन

फरीदाबाद। आई एम ए आयुष करनाल ब्रांच का उद्घाटन बड़े धूमधाम से करनाल होटल प्रेम प्लाजा बैंकट हॉल में किया गया। जिसमें कि सर्वसम्मति से डॉ सी एम चावला को जिला प्रधान, डॉ गुलशन गुलाटी व डॉ मंजुषा खुराना को उपप्रधान डॉ दीनानाथ को महासचिव और डॉ रचना को जिला कोषाध्यक्ष और डॉ नरेंद्र गोयल को संयुक्त सचिव का पदभार सौंपा गया। संगठन के सरपरस्त डॉ सुभाष लूथरा और संरक्षक डॉ डी आर पुरी और डॉ प्रदीप गर्ग ने केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय संरक्षक,दिल्ली भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एस चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नरेश कुमार छावनिया राष्ट्रीय महासचिव डॉ रमन खन्ना राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ टी सी गोयल सी एम ई कमेटी के अध्यक्ष डॉ नरहरी शर्मा को बुक्का और स्मृतिचिह्न देकर उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आई एम ए आयुष के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र सहपाठी ने बताया, हम प्रदेश के अपने सभी मेंबर को कम से कम 20 लाख रुपए का इंश्योंरेंस दिलाने जा रहे हैं,और हमारे साथ आई हुई इंश्योरेंस कंपनी के एग्जीक्यूटिव आज ही आपके फॉर्म भरकर जाएंगे, उन्होंने करनाल की नई टीम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हम सभी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हरियाणा प्रदेश के महासचिव डॉ विजेंद्र पाल सिंगला ने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वो कभी भी आई एस एम ग्रेजुएट के साथ अहित नहीं होने देंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डॉ श्रीकांत भार्गव जिला फरीदाबाद के उपाध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता व महासचिव डॉ दीपक राज जैन को भी स्मृतिचिह्न देकर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान धन्वंतरि जी के समक्ष ज्योत प्रज्वलन करके उन्हें पुष्प अर्पित किए गए।

इसके पश्चात संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर एस चौहान ने आई एस एम ग्रेजुएट के लिए पिछले 40 वर्ष से उनके हितों की लड़ाई कैसे-कैसे लड़ी गई और सुप्रीम कोर्ट तक आई एम ए आयुष ने कैसे अपने बी ए एम एस ग्रेजुएट साथियों की पैरवी की, सरकारी विभागों में अपने चिकित्सकों की नियुक्ति दिलाने के बारे में प्रकाश डाला संस्था के नेशनल महासचिव डॉ रमन खन्ना ने संस्था के द्वारा समय-समय पर कराई जाने वाली सी एम इ और सरकार से मिलकर उनकी नीति और योजनाओं को क्रियान्वित करने पर अपने विचार रखे।हरियाणा प्रदेश के महासचिव डॉ विजेंद्र पाल सिंगला ने हरियाणा में अपने बी ए एम एस चिकित्सकों को समय-समय पर आ रही कठिनाइयां को निवारण हेतु एक हर जिले में 11 सदस्य लीगल और ग्रीवेंस कमेटी बनाने का सुझाव रखा, साथ ही सरकार का  भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध में स्वास्थ्य विभाग प्रशासन को सहयोग और मदद करने की अपील की। हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ जतिंद्र कालिया करनाल और आईएमए आयुष हरियाणा प्रदेश के एडवाइजर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा करनाल ने आई एम ए आयुष एसो.के अपने ग्रेजुएट के प्रति कर्तव्य निष्ठा और और उनकी समस्याओं का समय-समय पर निराकरण करने के लिए इसे नई पारी शुभारम्भ बताया।

You might also like