फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने अवैध पार्सल के संबंध में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी के एक मामले में दो नाइजीरियन व एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-89 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 सितम्बर को उसके पास मुम्बई एयरपोर्ट के कथित कस्टम विभाग से कॉल आया, जिन्होंने किसी अवैध पार्सल का हवाला देकर उसको 25 हजार 500 रू भेजने को कहा। जिस पर उसने डर से ठगों के पास पैसे ट्रांस्फर कर दिये। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए माइकल निवासी सिटी ओरलू (36), नाइजिरिया हाल हनुमान कुंज, वजीराबाद दिल्ली, फ्रांसिस एमेका (40) निवासी ओकपोको ओनिसा, नाईजिरिया हाल वजीराबाद दिल्ली व एक महिला निवासी असम हाल हनुमान कुंज वजिराबाद दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर बारी बारी शिकायतकर्ता के पास कॉल किया था, जिन्होंने शिकायतकर्ता के नाम से एक अवैध पार्सल होने की बात कही और गिरफ्तारी का डर दिखा कर उससे पैसे ऐठे थे। दोनों नाइजीरियन वर्ष 2018 में भारत में आए थे। जिनको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।