ह्यूमैन लीगल ऐड एण्ड क्राईम कंट्रोल संस्था ने मनाया दिवाली उत्सव

फरीदाबाद। ह्यूमैन लीगल ऐड एण्ड क्राईम कंट्रोल संस्था ने  सैक्टर-16 स्थित मैट्रो हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट के प्रांगण में संस्था के कार्यकर्ताओं तथा सदस्यों के द्वारा दिवाली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की महिला सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीरेन्द्र सिंह वरिष्ठ समाजसेवी ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में संस्था को सर्वप्रथम दिवाली उत्सव को लेकर बधाई दी। उन्होंने संस्था के कार्यकर्ताओं को बताया कि आज के दौर में प्लास्टिक उत्पाद में मिलने वाले खाने के सामान से कैंसर काफी मात्रा में फैलाता जा रहा है। समाज के सभी एनजीओं को कैंसर की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ह्यूमैन लीगल ऐड एण्ड क्राईम कंट्रोल संस्था द्वारा आज का यह कार्यक्रम दिवाली मिलन के साथ-साथ कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना एक अनूठी पहल है।

इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ0 नागपाल ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित जानकारियां महिलाओं को दी। उन्होंने बताया कि आज के समय में महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा संख्या में फैलता जा रहा है। ऐसे में हमें क्या क्या ऐतिहयात बरतनी चाहिए, को लेकर जानकारियां दी। कार्यक्रम की कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध संगीत कलाकार कुमार दीपक ने पुराने गानों से समां बांध दिया। उन्होंने दिवाली के अवसर पर ‘‘राम आयेंगे’’ का गाना गाकर लोगों को भक्ति से सराबोर कर दिया और फिर से अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की याद दिला दी। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश खटाना ने संस्था को कार्यक्रम की पहल पर साधुवाद दिया और संस्था की महिलाओं को लीगल ऐड से संबंधित ज्ञानवर्धक बातें साझा की। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का धन्यवाद किया तथा सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के अंत में दीपावली के त्यौहार को लेकर दीप प्रज्जवलित कर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी।

You might also like