स्वस्थ समाज के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता जरूरी : विपुल गोयल

राज्य मंत्री राजेश नागर, गौरव गौतम व भाजपा नेता अजय गौड़ ने भी मीडिया को बताया समाज की अहम कड़ी

फरीदाबाद।  मीडिया लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तम्भ है। ऐसे में स्वस्थ समाज के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता बेहद जरूरी है। उक्त वाक्य हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकार एसो. फरीदाबाद व महिला पत्रकार एसो. द्वारा आयोजित दीवाली मिलन समारोह में संबोधित करते हुए कहे। विपुल गोयल ने कहा कि पत्रकारों को न केवल घटना का विवरण ही पेश करना चाहिए बल्कि उसका विष्लेषण भी करना चाहिए।  इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर व गौरव गौतम ने भी मीडिया को समाज की अहम कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच कड़ी का काम करते हैं और समाज को आइना दिखाने का काम करते हैं। इस अवसर पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने दोनों संस्थानों को दीवाली सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में महिला पत्रकारों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और गर्व की बात यह है कि वे अपने स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेतली ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार पत्रकारों के उत्थान के लिए काम कर रही है। वहीं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज के समय में पत्रकारों की जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है और उन्हें खुशी है कि वे इस जिम्मेवारी का निर्वाह बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने भी आज के समय में पत्रकारों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि आज प्रिंट से शुरु होकर सोशल मीडिया तक की इस यात्रा में पत्रकारिता का दायरा बहुत बड़ा हो गया है। वहीं तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर व पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष व निर्भीक तरीके से समाज के समक्ष तथ्यों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज रामपाल, सोहनपाल छोंकर, धरम चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मबीर भडाना, आप नेता राकेश भड़ाना, पार्षद मुकेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद जगन डागर, रोहित सिंगला, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, शोभित अरोड़ा, संदीप राठी, जसवंत पंवार,अनिल पाराशर, कविंद्र फागना, आरएस गांधी,  शिक्षाविद सीवी रावल,मनोज गोयल, विवेक गुप्ता, आकाश गुप्ता, उमाशंकर गर्ग, जगदीश भाटिया, वेणुका प्रताप खुल्लर, जेएस लांबा, सुमित गौड़, नितिन सिंगला, बलजीत कौशिक, सत्यवीर डागर, डा. रोहित गुप्ता, डा. विशाल खुराना, डा. रोहित गुप्ता, डा. जितेंद्र, डा. पुनीत दुगगल, डा. पुनीता दुगगल,  शालिनी मेहता, राज मदान, विनोद गुप्ता,  दीपक यादव, सुरेश श्योराण, विनय गोयल, सहित शहर के सामाजिक, धार्मिक, आरडब्ल्युए व राजनीतिक संगठनों के गणमान्यजन मौजूद रहे।

You might also like