चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ विजेन्द्र पाल सिंगला हुए सम्मानित
फरीदाबाद। इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन आयुष के द्वारा कनॉट प्लेस दिल्ली स्थित एन डी एम सी कन्वेंशन हाल में राष्ट्रीय स्तर पर भगवान धनवंतरि दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। जिसमें देशभर के चिकित्सकों ने भाग लिया,और इस अवसर पर देश भर के सैकड़ो चिकित्सकों को उनकी संस्था के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए अवार्ड देकर विभूषित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धनवंतरि की वंदना व दीप प्रज्लवन करके की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि देश की राजधानी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह जी थे। चौधरी ब्रह्मप्रकाश संस्थान दिल्ली के निदेशक डॉ एम बी गौड़ विशिष्ट अतिथि थे,और एमिल फार्मा के संस्थापक अध्यक्ष के के शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर एस चौहान डॉ ओ पी वशिष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नरेश छावनियां डॉ रमन खन्ना डॉ राकेश शर्मा डॉ टी सी गोयल डॉ केशव शर्मा डॉ के के सिंघल डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज डॉ नरहरी शर्मा डॉ लव कुमार ने आए हुए अतिथियों को शाल उड़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और सम्मान किया।
यह भी पढ़ें
इसअवसर पर हरियाणा के अध्यक्ष डॉ.ज्ञानेंद्र सहपाठी महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ.वी पी सिंगला कोषाध्यक्ष डॉ श्रीकांत भार्गव उपाध्यक्ष डॉ जतिंद्र कालिया प्रदेश एडवाइजर डॉ राजेश शर्मा और उनकी हरियाणा प्रदेश की पूरी टीम को संस्था के प्रति कर्तव्य और निष्ठा के लिए संस्था का एक्सीलेंस अचीवर्स अवार्ड दिया गया। जिला फरीदाबाद की टीम प्रधान डॉ.अनिल आहुजा डॉ. दीपक राज जैन डॉ. कुलदीप सिंह को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।गरीब महिलाओं को समय-समय पर उनकी निशुल्क जांच करने के लिए और चिकित्सा सहायता देने के लिए वहां मौजूद आई एम ए आयुष वूमेन विंग फरीदाबाद की संरक्षक डॉ. सुनीता सिंगला एवं डॉ राज मुदगिल डॉ सोनल जैन डॉ प्रवीण चौधरी डॉ बिंदु बंसल आदि एवं समस्त टीम को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयुर्वेद को बढ़ावा देने वाले चिकित्सकों डा.सुरेंद्र खेत्रपाल डॉ अभिषेक चौहान डॉ केशव चौहान जी को भी अचीवर्स अवार्ड नवाजा गया।
इस अवसर पर करनाल की पूरी टीम डा सी एम चावला अध्यक्ष डा सुभाष लूथरा डा दीना नाथ महासचिव डा पवन कुमार और पानीपत से डा राकेश अग्निहोत्री, अध्यक्ष डॉ भारत भूषण महासचिव संरक्षक डॉ सुनीत बजाज की टीम को भी सम्मानित किया गया। टीम झज्जर से डॉ पुनीत धनकड़ अध्यक्ष डॉ विशाल डॉ शुभम सैनी डॉ वीरेन गुलिया को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान दिया गया।केंद्रीय समिति की ओर से हरियाणा प्रदेश आई एम ए आयुष वूमेन विंग से डॉ मधु ढांडा मालिक पानीपत को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने की घोषणा भी की गई।इस अवसर पर हरियाणा व विभिन्न राज्यों से आए हुए बी ए एम एस की फाइनल वर्ष की परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी उनकी शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।