डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में इंटर स्कूल फ्रेंच भाषा महोत्सव का हुआ आयोजन

फरीदाबाद। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में  दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित फ्रांस के रंग – वार्षिक अंतर-विद्यालय फ्रेंच भाषा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में दिल्ली-एनसीआर के 38 स्कूलों के 900 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें फरीदाबाद में डीपीएस की कई शाखाएँ और पड़ोसी संस्थान शामिल थे। ओवरऑल ट्राफी पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम की टीम ने कब्जा किया।  डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। महोत्सव में स्कूल के प्रो वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद वसुधैव कुटुंबकम की भावना  में विश्वास रखता है। इसी कड़ी में यह महोत्सव आयोजित किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीपीएस सोसाइटी की संयुक्त निदेशक,  डॉली चनाना ने वैश्विक नागरिकता और भाषा सीखने की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रेरक शब्दों में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर  मुक्ता चड्ढा,  ऑफिसर डान्स ल’ऑड्र्रे डेस पाम्स एकेडेमिक्स की प्राप्तकर्ता प्रो. (डॉ.) किरण चौधरी, फ्रांसीसी भाषा विशेषज्ञ  बाबुषा वर्मा और  रिदम अरोड़ा, ब्राइट स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संचालन निदेशक और जी-एसआईएल एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. गौरव शर्मा, संगीतकार और शिक्षक विनायक शर्मा,  दृश्य कलाकार पंकज गुरु और फ्रांसीसी भाषा प्रशिक्षक  प्रार्थना मौजूद रहे। इस अवसर पर फेस्टिवल परेड (डेफाइल डू फेस्टिवल), एक आकर्षक कान्स-प्रेरित टॉक शो (ले टॉक शो – फेस्टिवल डे कान्स), और बैंड ऑफ़ फ्ऱांस (ले ग्रुप म्यूजक़िल फ्ऱैंकैस), स्टेंड ग्लास पेंटिंग सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों और शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।  जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका सुश्री रितु जैन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

You might also like