फरीदाबाद में डीएपी खाद की कमी, किसान निराश

दिवाली के बाद मिलेगा नया स्टॉक, खेतों में चल रही बिजाई

फरीदाबाद। जिले में डीएपी खाद की कमी किसानों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। खेतों में बिजाई का समय चल रहा है, लेकिन खाद न मिलने से किसान चिंतित हैं। किसान रोजाना सुबह बल्लभगढ़ अनाज मंडी के खाद केंद्रों पर पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। किसानों ने बताया कि डीएपी और यूरिया खाद की दिक्कत हर साल रहती है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। बल्लभगढ़ अनाज मंडी में दो खाद केंद्र एक इफको और दूसरा हैफेड की प्राइवेट एजेंसी का है। किसानों का कहना है कि जब खाद आती भी है, तो लंबी लाइनों में लगने के बाद भी सभी को खाद नहीं मिल पाती। पिछले डेढ़ महीने से किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि अगर समय पर खाद नहीं मिली, तो फसल की बुवाई देर से होगी और उपज पर भी असर पड़ेगा। बिना खाद के खेती करने पर पानी की जरूरत ज्यादा होती है और फसल खराब होने का डर रहता है।

पृथला गांव से अमित ने कहा कि उन्हें 5 एकड़ में फसल बोनी है उसके लिए उन्हें 5 कट्टे डीएपी और 10 कट्टे यूरिया की जरूरत है। वहीं प्रहलादपुर से सुखबीर ने कहा कि उन्हें 8 एकड़ में गेहूं की फसल बोनी है, इसलिए उन्हें 8 कट्टे डीएपी और 16 कट्टे यूरिया की जरूरत है, अगर खाद नहीं मिली, तो फसल भी लेट लगानी पड़ेगी। इफको खाद केंद्र के सेल्समैन टेकराम चौधरी ने बताया कि करीब एक महीने पहले 1500 कट्टे डीएपी खाद आए थे, जो किसानों में बांट दिए गए थे। अब नया स्टॉक दीपावली के बाद आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगले स्टॉक में 2000 कट्टों की मांग भेजी गई है। फिलहाल केंद्र पर खाद नहीं है, इसलिए किसानों को थोड़ी परेशानी हो रही है।

You might also like