हरियाणा सरकार का ‘जन विश्वास–जन विकास’ समारोह आज, मनोहर लाल करेंगे अध्यक्षता
एडीसी सतबीर मान ने अधिकारियों को दिए गए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के आदेश
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य भर में आयोजित होने वाले ‘जन विश्वास–जन विकास’ समारोह की तैयारियों को लेकर आज मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तरीय और जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, जनसहभागिता, प्रचार–प्रसार और विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की उपलब्धियों के प्रभावी प्रस्तुतीकरण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने बताया कि ‘जन विश्वास–जन विकास’ कार्यक्रम का आयोजन 17 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे सेक्टर 12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को उनके आवंटित प्लॉट के आवंटन पत्र (Allotment Letters) प्रदान किए जाएंगे। यह पहल हरियाणा सरकार की नागरिक-केंद्रित योजनाओं की सफलता का प्रतीक है और राज्य में पारदर्शिता, विकास और सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि, और लाभार्थी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को उनकी योजनाओं से संबंधित लाभों के बारे में जानकारी देना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समयानुसार सुनिश्चित की जाएं।