आईएलआर के वरिष्ठ राजकीय विद्यालय में ‘विधिक जागरूकता कैंप’ का आयोजन
फरीदाबाद। इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ रिसर्च, जसाना, फरीदाबाद द्वारा गांव – चांदपुर के वरिष्ठ राजकीय विद्यालय में ‘विधिक जागरूकता कैंप’ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो (डॉ) प्रदीप कुमार सिंह, रजिस्ट्रार देवेन्दर यादव व अन्य अध्यापकगणो और छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर विद्यालय के विद्यार्थियों को ‘घरेलू हिंसा’ विषय पर क़ानूनी जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे। इस प्रोग्राम के आयोजन से विद्यार्थी काफी लाभान्वित हुए।