जिला युवा महोत्सव में अधिक से अधिक हो युवाओं की भागीदारी

06 व 07 नवंबर को जिला में आयोजित होगा युवा महोत्सव, 05 नवंबर पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि

फरीदाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में संबंधित अधिकारियों और जिला की विभिन्न आईटीआई के प्रिंसिपल के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 06 व 07 नवंबर को होने वाले जिला युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी करवाना सुनिश्चित करें और कार्यक्रम को भव्यता एवं गरिमा के साथ सम्पन्न करवाएं।

एडीसी सतबीर मान ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागी बनने के लिए 15 से 29 वर्ष तक आयु वर्ग के युवक-युवतियां जिला की किसी भी राजकीय आईटीआई में 05 नवंबर 2025 तक पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव को लेकर जारी की गई सभी हिदायतों का शत प्रतिशत पालन किया जाए। साथ ही विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिनमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन (हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा), कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला तथा लोक वाद्य यंत्र एकल व समूह आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। एडीसी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 3100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, द्वितीय को 2100 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को युवा महोत्सव में 05 नवंबर 2025 तक पंजीकरण करवाने का आह्वान भी किया।

You might also like