दीवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण, 400 पार पहुंचा एक्यूआई लेवल
पॉल्यूशन बोर्ड 24 घंटे में तैयार करेगा रिपोर्ट
फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले में दिवाली पर लोगों ने जमकर पटाखे चलाए। जिसके कारण शहर में शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-एक पहले से लगा हुआ है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता का रिपोर्ट तैयार करेंगे। गौरतलब है कि दीपावली की रात फरीदाबाद में लोगों ने जमकर पटाखे चलाए। रात भर शहर के विभिन्न इलाकों में आतिशबाजी होती रही, जिससे आसमान धुएं की चादर से ढक गया। सेक्टर 15, एनआईटी, बल्लभगढ़ और ओल्ड फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया। कई इलाकों में सांस लेने में दिक्कत और जलन की शिकायतें भी सामने आईं। सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली पर पटाखे चलाने के लिए रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक का समय अपने आदेश में दिया था, लेकिन लोगों ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की।
यह भी पढ़ें
लोगों अपने घरों के बाहर पटाखे चलाते हुए नजर आए। जिसके चलते लेकिन प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रशासन जल्द ही ग्रेप-2 लागू कर सकता है। इसके लागू होते ही निर्माण गतिविधियों, पुराने वाहनों और डीजल जनरेटरों पर और सख्ती की जाएगी। लोगों को प्रशासन की तरफ से ग्रीन पटाखे चलाने को लेकर आदेश जारी किए गए थे। लेकिन लोगों ने ग्रीन पटाखों की जगह पर दूसरे पटाखे जमकर चलाए। इससे वायु गुणवत्ता में अचानक गिरावट आई और पूरे शहर में धुंध की परत छा गई। हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रीजनल अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस बार रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसको लेकर सैंपलिंग चालू है। इसमें मिट्टी,पानी, हवा, साउंड का सैंपल ले रहे है। पिछले चार दिनों से उनकी सैंपलिंग लगातार चल रही है।