फरीदाबाद में भाई दूज पर एक्स्ट्रा रोडवेज बसें चलेंगी:ड्राइवर-कंडक्टर की छुट्टियां रद्द, 3-12 साल के बच्चों का लगेगा आधा किराया

फरीदाबाद । भाई दूज का त्योहार 23 अक्टूबर को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाने के लिए घर जाती हैं। बहनों को समय पर अपने भाइयों के पास पहुंचाने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए हरियाणा रोडवेज ने विशेष प्रबंध किए हैं। इसके चले ड्राइवर-कंडक्टर की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

बल्लभगढ़ बस डिपो प्रशासन के अनुसार, त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए कई रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। बल्लभगढ़ डिपो से कोसी, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ रूटों पर कुल 10 एक्स्ट्रा बसें लगाई गई हैं।
इन बसों को दिन में दो से तीन बार अप-डाउन करने की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो और बहनें आसानी से अपने भाइयों के पास पहुंच सकें।

3-12 साल के बच्चों का लगेगा आधा किराया :
डिपो इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी रूटों पर रूटीन बसों के साथ एक्स्ट्रा बसें भी संचालित की जाएंगी। किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है — भाई दूज के दिन भी सामान्य किराया ही लिया जाएगा। वहीं 3 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए आधा किराया लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि यदि यात्रियों की संख्या और बढ़ती है तो जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।
नरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी ड्राइवर और कंडक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और किसी को छुट्टी नहीं दी गई है। बसों की संख्या और फेरियों में बढ़ोतरी से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी और यात्रा सुचारू रूप से पूरी हो सकेगी।
बल्लभगढ़ डिपो प्रशासन का कहना है कि त्योहार के मौके पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा उनकी प्राथमिकता है, ताकि हर व्यक्ति अपने घर सुरक्षित और समय पर पहुंच सके तथा भाई दूज का पर्व खुशी के साथ मना सके।

You might also like