बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ लोगों ने पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया

ग्रेटर फरीदाबाद। सेक्टर-76 स्थित बीपीटीपी बिल्डर के ऑफिस के सामने शुक्रवार को सेक्टर 75 से 89 की सभी आरडब्ल्यूए ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य कारण बिल्डर द्वारा चार्ज बढ़ाना और सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बिल्डर ने फ्लैट बेचते समय कई वादे किए थे, जिनमें सड़कें, बिजली, पानी और सुरक्षा जैसी सुविधाएं शामिल थीं, लेकिन आज तक कोई सुविधा नहीं मिली।

निवासियों ने डिस्कवरी चौक से पैदल मार्च निकाला और पोस्टर व बैनर लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान ऑफिस में किसी को प्रवेश नहीं दिया गया और सभी ताले बंद पाए गए। आरडब्ल्यूए के सदस्य एवं स्थानीय निवासी विनोद नागर, सूरज चंदीला और अन्य प्रतिनिधियों ने बताया कि बीपीटीपी द्वारा सड़क, पेयजल और मेंटेनेंस चार्ज में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, जबकि सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।

सेक्टर-88 के प्रमोद कुमार ने बताया कि सोसायटी में बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही, सड़कों की स्थिति खराब है और पीने का पानी बाहर से खरीदना पड़ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह विफल है, जिससे निवासियों की चिंता बढ़ गई है। ग्रेटर फरीदाबाद का बीपीटीपी इलाका पहले ड्रीम सिटी के रूप में बेचा गया था, लेकिन अब यह निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। लोग बिल्डर और प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला है।

प्रदर्शन में सेक्टर 76 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विनोद नागर, उपाध्यक्ष सर्वदानंद नागर, जनरल सेक्रेटरी अशोक गौतम, रणवीर डागर, तेजवीर, राजवीर सोलंकी, शमशेर सिंह कादयान, सूरज, खड़क सिंह नागर, प्रकाश वीर, धर्मेन्द्र त्यागी, ऋषि त्यागी, निरंजन नागरा, ज्ञानेंद्र खटाना (प्रेसिडेंट), एन.के. शर्मा (प्रेसिडेंट), अमित (प्रेसिडेंट), कैप्टन के. सिंह, रविंदर (प्रेसिडेंट), कुलदीप, विश्वास भारती, तथा संजय बंसल सहित विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में निवासी शामिल हुए।

You might also like