फरीदाबाद में ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए 34 स्थानों पर विशेष पंजीकरण शिविर शुरू : डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि पात्र महिलाओं का 100 प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत गांवों में 34 स्थानों पर आज, कल और रविवार को विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। डीसी विक्रम सिंह ने आज ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व पटवारी, सीएससी ऑपरेटर / सीपीएलओ तथा ग्राम सचिव अपने-अपने संबंधित गांवों में निर्धारित शिविर अवधि के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में पंजीकरण पूर्ण संतृप्ति तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शिविरों का संचालन सुचारू रूप से हो तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं फील्ड विजिट करके केम्पों की व्यवस्थाओं को जायजा लेंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इन शिविरों में पात्र लाभार्थियों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा, ताकि कोई भी योग्य महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने संबंधित ग्राम सचिवों, पटवारियों तथा पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिविरों में अधिकतम लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

बल्लभगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत मोहना गांव में ग्राम सचिव दलवीर सिंह चौहान (मो. 9991348161) तथा पटवारी राजकुमार (मो. 9050585822), गांव फतेहपुर बिल्लोच में ग्राम सचिव महेश चंद (9254578834) और पटवारी संदीप (9466329490), गांव छायंसा में ग्राम सचिव सत्यवीर (9540055611) और पटवारी परविंदर (9899771455), समयपुर में ग्राम सचिव वंदना (9017643500) और पटवारी योगेश (9467506579), गांव सिकरी में ग्राम सचिव अमित भडाना (9990696577) और पटवारी मोहम्मद आबिद (9050848607), करनेरा में ग्राम सचिव महेश चंद (9254578834) और पटवारी जावेद (8375850851), कंधावली में ग्राम सचिव अनिल कुमार (9911985979) और पटवारी मोहम्मद आबिद (9050848607), जाजरू में ग्राम सचिव वर्षा (9953546717) और पटवारी मोहम्मद आबिद (9050848607), गांव जवां में ग्राम सचिव दलवीर सिंह चौहान (9991348161) और पटवारी लेखराज (9991845745), दयालपुर में ग्राम सचिव महेश चंद (9254578834) और पटवारी धीरपाल (8053199671), गांव अटाली में ग्राम सचिव रिंकू मलिक (9467603105) और पटवारी धीरपाल (8053199671), ढीग में ग्राम सचिव सत्यवीर (9540055611) और पटवारी संदीप (9466329490), पियाला में ग्राम सचिव अमित भडाना (9990696577) और पटवारी मोहम्मद आबिद (9050848607), लधियापुर में ग्राम सचिव मुकेम अली खान (8700180081) और पटवारी जावेद (8375850851), पन्हेड़ा कलां में ग्राम सचिव सत्यवीर (9540055611) और पटवारी संदीप (9466329490) तथा सागरपुर में ग्राम सचिव विजयपाल (9467212838) और पटवारी मोहम्मद आबिद (9050848607) नियुक्त किए गए हैं।

इसी प्रकार फरीदाबाद ब्लॉक के अंतर्गत धौज गांव में ग्राम सचिव पवन (8053332860) और पटवारी आदेश (7027972333), पाली में ग्राम सचिव राजेश पाराशर (9999258667) और पटवारी बबीता (7530812191), कुरेशीपुर में ग्राम सचिव आकाश (9588122684) और पटवारी मुख्त्यार (9871901158), धौज-19 में ग्राम सचिव पवन (8053332860) और पटवारी आदेश (7027972333), सरूरपुर में ग्राम सचिव रेनू (9717337580) और पटवारी जितेन्द्र (9818077339), आलमपुर में ग्राम सचिव आकाश (9588122684) और पटवारी आदेश (7027972333), मादलपुर में ग्राम सचिव आकाश (9588122684) और पटवारी मुख्त्यार (9871901158), खोरी जमालपुर में ग्राम सचिव जतिन गुलाटी (9667833935) और पटवारी मुख्तार (9871901158), फतेहपुर तगा में ग्राम सचिव अजय (8168206808) और पटवारी मुख्त्यार (9871901158), टिकरी खेड़ा में ग्राम सचिव पवन (8053332860) और पटवारी आदेश (7027972333), खेड़ी गुजरान में ग्राम सचिव पवन (8053332860) और पटवारी बबीता (7530812191) तथा सिरोही में ग्राम सचिव जतिन गुलाटी (9667833935) और पटवारी मुख्त्यार (9871901158) जिम्मेदारी निभाएंगे।

तिगांव ब्लॉक में तिगांव गांव के लिए ग्राम सचिव श्याम सिंह हुड्डा (9891307642) और पटवारी मनीष (8368093401), अरवा गांव के लिए ग्राम सचिव अख्तर हुसैन (9711875481) और पटवारी मनोज (9899637059), कौराली गांव के लिए ग्राम सचिव पवन शर्मा (9971180106) और पटवारी सहदेव (9818283076), चांदपुर गांव के लिए ग्राम सचिव अख्तर हुसैन (9711875481) और पटवारी मनोज (9899637059), बदरौला अख्तर हुसैन (9711875481) और पटवारी मनोज (9899637059) और गांव घरोड़ा में ग्राम सचिव जयंत (7678508983) और पटवारी बलजीत (9818872594) को नियुक्त किया गया है।

इन सभी शिविरों में पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाडो लक्ष्मी योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। जिला प्रशासन ने सभी ग्राम सचिवों और पटवारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिविरों में समय पर उपस्थित रहकर प्रत्येक पात्र लाभार्थी का पंजीकरण सुनिश्चित करें।

बैठक में एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिखा, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

You might also like