भाजपा पार्षद राकेश महेश लोहिया ने लिया छठ घाटों की सफाई का जायजा
फरीदाबाद। एन आई टी 86 के विधायक सतीश फागना के निर्देशानुसार नगर निगम के वार्ड नंबर-8 से भाजपा पार्षद राकेश महेश लोहिया ने अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले करीब छह छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य आरंभ करवा दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने श्री राम बूस्टर छठ घाट,बाबा मंडी छठ घाट,कपड़ा कॉलोनी छठ घाट,आदि में जाकर साफ-सफाई का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ खड़े होकर जेसीबी से सफाई करवाई और वहां लाईटें लगवाई। पार्षद राकेश महेश लोहिया ने कहा कि छठ का त्यौहार पूर्वांचल समाज के लोगों का विशेष त्यौहार होता है और फरीदाबाद शहर में लाखों की संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग रहते है, ऐसे में हमारा प्रयास है कि वह पूरे रीति रिवाज के साथ इस त्यौहार को मनाएं क्योंकि सभी त्यौहार हमें भाईचारे व एकता का परिचय देते है। श्री लोहिया ने कहा कि सभी छठ के घाटों को साफ सुथरा करके बेहतरीन किया जा रहा है, ताकि छठ पर्व के दौरान हमारे पूर्वांचली परिवार के लोगों को किसी भी अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।और सभी आस्था के इस पर्व को धूमधाम से मना सके
