फतेहपुर बिल्लौच में निशुल्क नेत्र, स्वास्थ्य, एच आई वी, टीवी जांच व रक्तदान शिविर लगाया गया

रोटरी क्लब ईस्ट, बीके हॉस्पिटल, जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद, भाटिया सेवक समाज के सौजन्य से गांव फतेहपुर बिल्लौच में विशाल निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटरी क्लब ईस्ट के प्रधान आशुलाल, अधिवक्ता दीपक ठुकराल, कुलबीर सचदेवा, मेजर राजेश गर्ग, सरपंच सरोज खेमचंद सैनी ने रीबन काटकर अपने करकमलों से शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों को जनहित सेवा संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, डां सौरभ रावत, बीरपाल फौगाट,उदयवीर ने पौधा भेंट कर अभिनंदन कर स्वागत किया। महासचिव सुभाष गहलोत ने बताया कि शिविर में 50 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। 40 व्यक्तियों की एचआईवी की जांच की गई। 25 मरीजों के एक्स-रे की जांच की गई। 40 व्यक्तियों की टीवी के लिए जांच की गई। 24 महिलाओं की स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी की गई।

300 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई जिनमें से 45 मोतियाबिंद के मरीज चुने गए। जिनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। 35 व्यक्तियों की चमड़ी की जांच की गई। 200 लोगों की निशुल्क जनरल जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई। बीपी शुगर की भी जांच की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब ईस्ट के प्रधान आशुलाल ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से आमजन को काफी मदद मिलती है। भविष्य में भी ग्रामीण आंचल में जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते रहेंगे। शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी शिक्षाविद जनहित सेवा संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, बीरपाल, फौगाट, उदयवीर, संध्या ने अहम भूमिका निभाकर सहयोग किया।

You might also like