सवारियों से भरा ऑटो पलटा, महिला की मौत, दर्जनभर हुए जख्मी
फरीदाबाद। सवारियों से भरा एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर सवारियां जख्मी हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरा एक ऑटो जब पन्हेड़ा खुर्द गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो ड्राइवर ने एक बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिसके चलते तेज रफ्तार होने के कारण ऑटो ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होकर सडक़ पर पलट गया। ऑटो के पलटने पर आस-पास के लोगों ने ऑटो को सीधा करके सवारियों को बाहर निकाला। जिस समय हादसा हुआ 12 सवारियां बैठी हुई थी। ऑटो के पलटने से गांव पन्हेड़ा खुर्द की रहने वाली रजनी गंभीर रूप से घायल हो गई। रजनी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। रजनी गांव पन्हेड़ा खुर्द की रहने वाली थी और गांव चंदावली स्थित आईएमटी की कंपनी में मजदूरी करती थी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शिकायत पर छांयसा थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऑटो चालक भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
