फरीदाबाद में एलआईसी एजेंट की हत्या, सिर पर चोट के निशान, महिला समेत दो राउंडअप
फरीदाबाद। पल्ला थाना क्षेत्र के एत्मादपुर श्मशान घाट स्थित नाले के पास से व्यक्ति का शव मिला है। मृतक दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर का निवासी था और रुढ्ढष्ट में एजेंट के तौर पर काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने इस मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को राउंडअप किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है महिला के बुलाने पर मृतक दिल्ली से फरीदाबाद आया था। पल्ला थाना क्षेत्र पुलिस के अनुसार एत्मादपुर श्मशान घाट के पीछे बने नाले के पास एक अज्ञात बाइक मिलने की सूचना पुलिस को मिली। बाइक की आगे और पीछे की नंबर प्लेट टूटी हुई थीं। जब पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास तलाशी शुरू की, तो उसी नाले से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति का शव मुंह के बल गिरा हुआ मिला। शव को जब सीधा किया गया, तो उसके सिर पर चोट के निशान और गले पर रस्सी से दबाने के निशान साफ दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें
पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पा रही थी, क्योंकि उसके पास पहचान पत्र या कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिले थे। बाइक की नंबर प्लेट भी गायब थी, बाद में बाइक के चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने जब पता लगाया, तो मृतक की पहचान चंदर कुमार (37 वर्ष) के रूप में हुई, जो दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर का रहने वाला था। पुलिस ने चंदर कुमार के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें पहचान के लिए बुलाया। परिजनों ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचकर शव की पुष्टि की। मृतक के छोटे भाई मदन गोपाल ने बताया कि चंदर कुमार बीते शनिवार दिन में लोनी, गाजियाबाद उनके घर आया हुआ था। रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद वे अपनी बाइक से वापस ईस्ट विनोद नगर, दिल्ली स्थित अपने घर के लिए निकल गए थे। उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। रविवार को पुलिस से सूचना मिलने पर परिवार फरीदाबाद पहुंचा, जहां उन्होंने शव की पहचान की।
मदन गोपाल ने बताया कि जब उन्होंने शव देखा तो उनके भाई के सिर पर ईंट से मारे जाने के निशान थे और गले में रस्सी बंधी हुई थी, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि यह मामला हत्या का है। परिजनों ने बताया कि जब चंदर कुमार घर से निकले थे, तब उनके पास उनका पीठ का बैग, जिसमें दस्तावेज और एलआईसी से संबंधित फाइलें थीं, और दो मोबाइल फोन थे, लेकिन पुलिस को ये सामान नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब से केवल 17 से 18 हजार रुपए बरामद हुए हैं, जबकि बाकी सामान गायब है।
इससे यह शक और गहरा गया है कि उनकी हत्या लूट के इरादे से की गई होगी। चंदर कुमार एलआईसी कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करते था और दिल्ली में पत्नी नेहा और आठ साल की बेटी के साथ रहता था। वे अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि पहचान के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या कहां और कैसे की गई और फिर शव फरीदाबाद लाया गया या यहीं वारदात को अंजाम दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स से कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।
