छठ महापर्व पर पूर्व पार्षद भाई जितेन्द्र भड़ाना द्वारा विशाल घाट का निर्माण एवं सेवा कार्य
फरीदाबाद । बड़खल विधानसभा के वार्ड 22 और 23 में पूर्व पार्षद श्री जितेन्द्र भड़ाना (जीते भाई) ने दयाल बाग और शिव दुर्गा विहार क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों के लिए छठ पूजा हेतु विशाल घाट का निर्माण कराया। इस पावन अवसर पर क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालु माताएँ–बहनें एकत्र हुईं और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। सभी ने जीते भाई के इस निरंतर सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि वे पिछले कई वर्षों से छठ पूजा के इस आयोजन और घाट निर्माण कार्य से जुड़े हैं।
हर वर्ष की तरह इस बार भी जीते भाई स्वयं पूजा के आरंभ से लेकर समापन तक जनता के बीच मौजूद रहे और हर श्रद्धालु की सुविधा का ध्यान रखा। पूरे घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने, प्रसाद और दूध की व्यवस्था उन्होंने स्वयं की ओर से करवाई। सैकड़ों लीटर दूध की व्यवस्था भी उन्होंने अपने स्तर से कराई, ताकि किसी भी श्रद्धालु को पूजा में कोई असुविधा न हो। सुबह सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी और हलवा भंडारे का आयोजन किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और अपनापन का माहौल बना रहा। कई माताओं ने भावुक होकर कहा कि “जीते भाई हमारे लिए बेटे और भाई जैसे हैं, और वे हमें माँ से कम दर्जा नहीं देते।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर जितेन्द्र भड़ाना (जीते भाई) ने कहा कि “हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि छठी मैया ने हमें इस पुण्य कार्य के लिए चुना। पैसा और समय तो सबके पास होता है, पर जब तक भगवान की इच्छा न हो, कोई भी व्यक्ति दूसरों की सेवा या पूजा में योगदान नहीं दे सकता। हम छठी मैया से यही प्रार्थना करते हैं कि वे हमें सदैव सेवा का यह सौभाग्य देती रहें।
अंत में उन्होंने कहा कि “आज छठ के पावन पर्व पर मैं सभी देशवासियों और बड़खल विधानसभा के निवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक बंधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।”
