संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला शव

फरीदाबाद। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आईएमटी सेक्टर-70 स्थित मैलबेरी कंट्री सोसाइटी में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सोसाइटी में बन रही एक नई बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर 26 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही आईएमटी चौकी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय यशवंत कुमार निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। यशवंत पिछले चार-पांच सालों से इसी सोसाइटी में इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था। यशवंत इसी बिल्डिंग के परिसर में बने एक कमरे में अन्य मजदूरों के साथ रहता था और सोसाइटी में बन रही नई बिल्डिंग में इलेक्ट्रीशियन के साथ साथ वायरिंग व फिटिंग का काम संभाल रहा था। घटना की जानकारी सबसे पहले सोसाइटी में रहने वाले दीपक मिश्रा को मिली। उन्होंने बताया कि सुबह छठ पूजा के बाद जब लोग घाट से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक मजदूर उनके पास आया और बोला कि नई बन रही बिल्डिंग में एक युवक बेहोश पड़ा है। जब मौके पर जाकर देखा गया तो वह युवक मृत अवस्था में था। उसकी पैंट फटी हुई थी और शरीर व चेहरे पर हल्के चोट के निशान थे। यह देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद आईएमटी चौकी और सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आसपास के मजदूरों व सोसाइटी निवासियों से पूछताछ की।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक पिछले कई वर्ष से यहां इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था और हाल ही में इस बिल्डिंग की वायरिंग का कार्य कर रहा था। घटना किस समय हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल (सिविल अस्पताल) भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल प्रथम दृष्टि में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस को शव पर मिले चोटों और टूटी हुई हड्डियों (पीछे की हिप और दाहिनी कोहनी टूटना) के आधार पर मारपीट या हादसे के बाद हुई मौत की आशंका लग रही है। पुलिस आसपास के ष्टष्टञ्जङ्क कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मौके पर मौजूद मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि आने वाली नवंबर में युवक की शादी होने वाली थी, वहीं, पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है।

You might also like