लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर फरीदाबाद में होगा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी शुक्रवार, 31 अक्टूबर को फरीदाबाद में “हरियाणा उदय” अभियान के अंतर्गत बड़खल, एनआईटी फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पृथला विधान सभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। देश की एकता और अखंडता को समर्पित इस दौड़ में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने आज सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता की अध्यक्षता की। उनके साथ भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और बल्लभगढ़ से भाजपा अध्यक्ष सोहन पाल छोकर भी मौजूद रहे।

बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विज़न से प्रेरित है, जिसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। विशेष रूप से “अमृत पीढ़ी” यानी आज के युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया जा रहा है। इसी कड़ी में, मंत्रालय ने 6 अक्टूबर 2025 को Sardar@150 Unity March की शुरुआत की, जो भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है।
यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना का संदेश फैलाने का माध्यम बनेगा। जिस तरह सरदार पटेल ने बिखरे हुए भारत को “एक भारत” बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी, और युवाओं को एक भारत, श्रेष्ठ भारत तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।

बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा MY Bharat पोर्टल पर किया गया। डिजिटल चरण के अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और Sardar@150 Young Leaders Program जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत चुने गए 150 युवा नेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत देशभर के जिलों में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इनसे पूर्व स्थानीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी, स्वदेशी मेला तथा अन्य जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित होंगी। साथ ही स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें 152 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार पटेल जी के जन्म स्थान करमसद से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी। यात्रा मार्ग में 150 पड़ावों पर सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक उत्सव और “सरदार गाथा” जैसे विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस ऐतिहासिक पहल के लिए सभी पंजीकरण MY Bharat पोर्टल (https://mybharat.gov.in/pages/unitymarch) पर किए जा रहे हैं। देशभर के युवाओं से आग्रह है कि वे इस अभियान में भाग लेकर “एक भारत, एकता का भारत” के संकल्प को सशक्त बनाएं और राष्ट्र निर्माण की इस प्रेरणादायी यात्रा का हिस्सा बनें।

इस अवसर पर मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ट, सीईओ जिला परिषद शिखा, सीटीएम अंकित कुमार, जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक, डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

You might also like