ट्रैफिक पुलिस बूथ में घुसा 8 फुट का अजगर, वन विभाग ने सुरक्षित किया रेस्क्यू
फरीदाबाद। आईएमटी चौक पर शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रैफिक पुलिस के बूथ के अंदर करीब 8 फुट लंबा अजगर निकल आया। सुबह लगभग 7:30 बजे ड्यूटी पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल कासिम रोज़ की तरह बूथ की सफाई कर रहे थे, तभी तख्त के नीचे अचानक कुछ हिलने-डुलने की आवाज आई। जब उन्होंने नीचे झांका, तो वहां एक विशाल अजगर कुंडली मारे बैठा था, जिसका वजन लगभग 8 से 10 किलो के बीच बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
कासिम ने झाड़ू से उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन अजगर फुर्ती से दूसरी ओर सरक गया। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को एक बड़े प्लास्टिक बैग में डालकर चंदावली-सोतई गांव के पास नहर किनारे जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ठंड के मौसम में गर्म जगह की तलाश में अजगर संभवतः बूथ के अंदर पहुंच गया था। अचानक हुए
इस हादसे से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में दहशत फैल गई थी, लेकिन अजगर के सुरक्षित पकड़े जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस कर्मियों ने वन विभाग की टीम का आभार जताया कि समय रहते यह रेस्क्यू हो गया, वरना बड़ा नुकसान भी हो सकता था। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं सांप या कोई अन्य वन्यजीव दिखाई दे, तो खुद कार्रवाई न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि जीवों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके।
